RakeshMgs

Ms Word Questions


Ms Word Question


  1. कौन सी कमांड वर्कशीट में लाइन जोड़ने के लिये प्रयोग करते हैं ?

  2. न्यू रो
    सेल
    इन्सर्ट शीट
    इन्सर्ट रो

  3. ROM का मतलब

  4. Ring Oval Memory
    Ring Only Memory
    Read Only Memory
    इनमे से कोई नहीं

  5. Ms Word मे बनाई गई फाईल को किस नाम से जाना जाता है।

  6. प्रोग्राम (Program)
    टेक्‍स्‍ट (Text)
    ग्राफ (Graph)
    डाक्‍यूमेंट (Document)

  7. कार्य क्षेत्र को मापन के लिए किस बार का उपयोग किया जाता हैं।

  8. रूलर बार
    मेन्‍यू बार
    टास्‍क बार
    टाईटल बार

  9. एमएस वर्ड 2007 में फाईल को खोलने, सेव करने एवं बंद करने से सम्‍बंधित कमाण्‍ड —————– में होती हैं।

  10. होम
    आफिस बटन
    न्यू
    इन्सेर्ट

  11. किस कमाण्‍ड द्वारा डॉक्‍युमेंन्‍ट को प्रिंट करने से पूर्व देख सकते हैं।

  12. प्रिन्‍ट
    वेब पेज प्रिव्‍यू
    प्रिंट प्रिव्‍यू
    सेंड टू

  13. कट व कॉपी करने पर सिलेक्‍टेड टेक्‍स्‍ट कहाँ चला जाता हैं।

  14. रिसाईल बिन (Recycle Bin)
    माई कम्‍प्‍यूटर (My Computer)
    डेस्‍कटॉप (Desktop)
    क्लिपबोर्ड (Clipboard)

  15. किस कमाण्‍ड से डॉक्‍यूमेंन्‍ट को ई-मेल द्वारा किसी को भी भेज सकते हैं।

  16. प्रिन्ट (Print)
    सेण्‍ड टू (Send to)
    गो टू (Go To)
    A तथा B

  17. वर्ड की फाइल में क्‍या-क्‍या हो सकता हैं।

  18. टेबल
    टेक्स्ट
    ग्राफ
    सभी

  19. किसी भी टेक्‍सट व ग्राफिक्‍स को कट और कॉपी करने से पहले वह किस स्थिति में होना चाहिए।

  20. सिलेक्‍टेड (Selected)
    इम्‍पोर्ट (Import)
    पेस्‍ट (Paste)
    इनमें से कोई नहीं (None of Above)

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com